Sri Lanka's opening pair added 35 runs before Krishnappa Gowtham struck to remove Minod Bhanuka for his maiden ODI wicket for India. Earlier, Sri Lanka bowled India out for 225 in the 3rd ODI. Left-arm spinner Praveen Jayawickrama has picked up 3/53 from 8 overs, while Akila Dananjaya has 3/36 from 7. After a 90-minute delay due to rain and wet outfield, play restarted in Colombo and the match now stands as a 47-overs-a-side contest.
भारत के खिलाफ जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहला झटका के गौतम ने दिया। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज मिनोद को 7 रन पर चेतन सकारिया के हाथों कैच करवा दिया। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इससे पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। शिखर धवन की कप्तानी में पहली बार भारत ने श्रीलंका को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में हराया है। टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 225 रन पर सिमट गई।
#IndvsSL #3rdODI #KrishnappaGowtham